पूर्वी सीरिया में हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 15 हुयी..

दमिश्क,। पूर्वी सीरिया में हुए हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मारे गए लोगों में से 14 ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स के सदस्य थे, जिनमें एक लक्षित संचार केंद्र के लिए जिम्मेदार उच्च रैंकिंग वाले ईरानी सलाहकार भी शामिल था।
निगरानी समूह ने कहा कि हमलों में 24 सैन्यकर्मी और 10 नागरिक भी घायल हुए हैं। इस बीच, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने ईरान समर्थित मिलिशिया लड़ाकों के बारे में कोई जानकारी दिए बिना मरने वालों की संख्या आठ बताई है, जिसमें सात “सैन्यकर्मी” और एक नागरिक शामिल है।रक्षा मंत्रालय ने हवाई हमलों के लिए अमेरिकी सेना को दोषी ठहराया है। वहीं ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार पार्टी की पुष्टि नहीं कर सकता। समूह ने कहा कि संभवतः इजरायल की संभावित भागीदारी के साथ अमेरिकी सेना द्वारा ये हमले किए गए है। एनाब बालादी (एक सीरियाई गैर-लाभकारी मीडिया संगठन) ने अमेरिकी रक्षा विभाग के एक गुमनाम अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि अमेरिका ने पिछले 24 घंटों में सीरिया में कोई हमला नहीं किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal