हमें लगा था कि 190 के आसपास स्कोर अच्छा होगा : डु प्लेसी.

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में छह विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विकेट पेचीदा था और उन्हें लगा था कि 190 के आसपास स्कोर अच्छा होगा।
विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाये। लेकिन जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।
डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा। हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10 . 15 रन और बनाने चाहिये थे।” उन्होंने कहा, ‘‘विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। विराट या ग्रीन या उसके बाद डीके को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना पेचीदा हो गया था।” उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों की गेंद बल्ले के नीचे आ रही थी। बाद में पिच बेहतर हो गई। ओस का भी असर था।’
सियासी मैयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal