कोलंबिया विश्वविद्यालय से हिरासत में लिए गए फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी.

न्यूयॉर्क, 01 मई। कोलंबिया विश्वविद्यालय में फलस्तीन समर्थकों के जमावड़े को हटाने के लिए विश्वविद्यालय प्राधिकारियों ने पुलिस बुलाई, जिसके बाद मंगलवार देर शाम पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
हेलमेट पहने और दंगों के दौरान प्रयोग किये जाने वाले सुरक्षा कवच हाथों में लिये पुलिसकर्मी रात नौ बजे विश्वविद्यालय के आइवी लीग प्रवेश द्वार से परिसर में घुसे, जिसके बाद परिसर का पूरा नजारा ही बदल गया। अधिकारी प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए परिसर की प्रशासनिक इमारत हैमिल्टन हॉल से होकर गुजरे।
प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक हैमिल्टन हॉल पर कब्जा किया हुआ था और करीब दो सप्ताह पहले उनके द्वारा मैदान में लगाए गए टैंट का दायरा बढ़ता जा रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों से एक नोटिस प्राप्त हुआ था जिसमें छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया था।
अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि बिना कॉलेज प्रशासन के अनुरोध या आपात स्थिति बनने तक पुलिस परिसर में प्रवेश नहीं करेगी। इसके कुछ घंटे बाद विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने कार्रवाई का अनुरोध किया और फिर पुलिस ने परिसर में घुस कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
पिछले माह कोलंबिया में प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी, जो अब कैलिफोर्निया से लेकर मैसाचुसेट्स तक फैल गए हैं। जैसे-जैसे मई में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है, विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो सप्ताह में टेक्सास, वर्जीनिया, उत्तरी कैरोलिना, न्यू मेक्सिको, कनेक्टिकट, लुइसियाना, कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी सहित राज्यों के विश्वविद्यालय परिसरों से एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ को दंगा भड़काने के लिए पुलिस के साथ टकराव के बाद गिरफ्तार किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal