टी20 विश्व कप को मिली आतंकवादी धमकी, कहा त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने.

पोर्ट आफ स्पेन, । वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप को आतंकवादी धमकी मिली है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोले ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस खतरे से निपटने के लिये मेजबान सुरक्षा उपायों को लेकर अतिरिक्त प्रयास करेगा।
अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप में भारत समेत 20 टीमें भाग ले रही हैं। वेस्टइंडीज में प्रारंभिक दौर के कुछ मैचों के अलावा पूरा सुपर आठ चरण, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जायेगा।
रोले ने ‘त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्य की बात है कि 21वीं सदी में भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा अलग अलग रूपों में बना हुआ है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal