स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं , वेस्टइंडीज में काम आयेगा : ट्रेविस हेड..
हैदराबाद, 09 मई । लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सिर्फ 30 गेंद में नाबाद 89 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज में काम आयेगी। अगले महीने टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है।
प्लेयर आफ द मैच रहे हेड ने कहा, ‘‘मैं पहले से अधिक फोकस के साथ खेल रहा हूं। मैं स्पिनरेां को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं। वेस्टइंडीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करना चाहते थे। हर बार यह नहीं चलता है लेकिन हम इसी इरादे से उतरे थे। मैं और अभिषेक (नाबाद 75) एक दूसरे को बखूबी समझते हैं। हमें रनरेट में आगे निकलना था और इसी वजह से हम इतना आक्रामक खेले।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal