दबाव में शांतचित्त होकर खेलने वाले सुदर्शन ने जीता स्मिथ और मूडी का दिल.
अहमदाबाद, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आक्रामक शतक लगाकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार रहे बी साई सुदर्शन ने ग्रीम स्मिथ और टॉम मूडी जैसे धुरंधरों को प्रभावित किया है।
तीसरे नंबर पर उतरने वाले सुदर्शन का शुक्रवार तक स्ट्राइक रेट 131.67 था लेकिन चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने 201.96 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंद में 103 रन बनाये।
स्मिथ ने कहा, ‘‘सुदर्शन इस सत्र में गुजरात के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुका है। सबसे तेजी से आईपीएल में 1000 रन पूरे किये हैं। उसके बारे में और बात होनी चाहिये।’’
आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और मशहूर कोच रहे टॉम मूडी ने कहा, ‘‘उसे बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। वह दबाव में इतना शांत रहता है। उसके पास सही समय पर हमेशा सही जवाब होते हैं। उसे पता है कि कब आक्रामक खेलना है और वह खेल की रफ्तार बनाये रखता है।’’
उन्होंने शुभमन गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘यह असाधारण थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ पूरे तालमेल के साथ खेला। ’’
सियासी मियार की रीपोर्ट