ओडिशा में कार-ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत.

भुवनेश्वर। ओडिशा के क्योंझर जिले में रिमुली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 520 पर कार और ट्रक के बीच टक्कर से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच टक्कर होने के बाद फिर एक अन्य ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि सभी मृतक बारबिल के भद्रासाही निवासी हीरालाल पालेई के परिवार के सदस्य थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal