मुंबई में फिल्मी सितारों ने डाले वोट, लोगों से भी की मतदान की अपील.

मुंबई, 20 मई । राजधानी मुंबई की सभी छह सीटों समेत महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह-सुबह वोट डालने वालों में कई फिल्मी सितारे शामिल हैं। उन्होंने मतदान के बाद लोगों से भी अपना वोट जरूर डालने की अपील की।
पिछले साल भारत की नागरिकता लेने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया। गांधी ग्राम मतदान केंद्र पर मतदान के बाद उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की।
उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं भारत को विकसित और मजबूत देखना चाहता हूं। मैंने इसी को ध्यान में रखकर वोट किया।” उन्होंने कहा कि वह जिस मतदान केंद्र पर वोट देने आये हैं वहां इतनी सुबह भी 500 लोग कतार में हैं।
उनके अलावा जाह्नवी कपूर, फरहा खान, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और राजकुमार राव भी सुबह जल्दी वोट डालने वालों में थे।
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर वोटिंग के बाद स्याही लगी उंगली के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अपना वोट डालें। हर वोट कीमती है।”
राजकुमार राव ने अंधेरी वेस्ट के ज्ञान केंद्र हाई स्कूल में वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है। बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट दें।
जाह्नवी ने बांद्रा इलाके में वोट डाला और मीडिया कर्मियों के सामने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ पोज दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal