पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट संग डाला वोट, तब्बू, फरहान, जोया, सान्या ने भी किया मतदान..

मुंबई, 20 मई फिल्म मेकर-एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोमवार को मुंबई में अपने पिता व डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट के साथ वोट डाला।
पूजा राजनीति पर मुखर रही हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं।
वोट डाले के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता संग एक फोटो शेयर की, जिसमें वे मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही को दिखा रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करने के बाद पूजा भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “आज सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखकर रोमांचित हुई। इसे जारी रखें बांद्रा! इसे बनाए रखें मुंबई! कृपया वोट करने जाएं। आपकी आवाज देश के लिए मायने रखती है!”
अन्य बॉलीवुड मतदाताओं में तब्बू भी शामिल थीं। वह अपने ड्राइवर के साथ वोट देने आई, साथ ही सेलिब्रिटी फिल्म निर्माता (और भाई-बहन) फरहान और जोया अख्तर ने अपना वोट डालने के बाद फोटोग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।
‘दंगल’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अंधेरी वेस्ट के ज्ञान केंद्र हाई स्कूल में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। मतदान करने के बाद उन्हें बूथ से बाहर निकलते देखा गया।
सान्या ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कैमरामैन को पोज दिए।
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal