‘पांड्या स्टोर’ की शूटिंग पूरी करने में जुटे रोहित चंदेल, कहा- ‘हर अंत एक नई शुरुआत है’..

मुंबई। ‘पांड्या स्टोर’ में धवल मकवाना की भूमिका निभा रहे रोहित चंदेल शो की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं। शो जल्द ही अपना आखिरी एपिसोड प्रसारित करने वाला है।
2021 में शुरू होने वाले शो में किंशुक महाजन, शाइनी दोशी, कंवर ढिल्लों, ऐलिस कौशिक शामिल हैं। प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल 2023 से शो में लीड रोल में हैं।
उन्होंने कहा, “शो में मेरी यात्रा बिल्कुल अद्भुत रही। मुझे अपने दर्शकों से बहुत प्यार मिला और शो काफी अच्छा चला। मुझे शो के खत्म होने के बाद धवल का किरदार निभाना, स्टंट करना बहुत याद आएगा। धवल के किरदार को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ी।”
उन्होंने बताया कि फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर शो को बंद न करने की अपील कर रहे हैं।
”मैं बस इतना कह सकता हूं कि धवल के बाद, मैं जल्द ही एक नई भूमिका के साथ पर्दे पर वापसी करूंगा। हर अंत एक नई शुरुआत है। मैं 23 मई को अपनी शूटिंग पूरी कर रहा हूं।”
रोहित को ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ में बाजीराव की भूमिका के लिए भी जाना जाता है और वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘ब्लाइंड गेम’ में नजर आएंगे। वह अब एक नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ”मैं जिन प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हूं, उन्हें मैंने काफी सोच-विचार के बाद लिया है। मैं उन प्रोजेक्ट्स को चुनना पसंद करता हूं, जिसमें क्रिएटिविटी हो। मुझे वास्तव में एक सामान्य भूमिका निभाने में मजा नहीं आता, मुझे दायरे से बाहर निकलकर रोल निभाने में मजा आता है। मुझे आशा है कि मुझे सबसे चुनौतीपूर्ण रोल मिलेगा और यह मजेदार होगा।”
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal