इंदौर में भाजपा उम्मीदवार लालवानी को 10 लाख से ज्यादा वोट की बढ़त, रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़े..

इंदौर (मध्यप्रदेश), 04 जून । इंदौर लोकसभा क्षेत्र में निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शंकर लालवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी संजय सोलंकी से 10,42,729 वोट से आगे हैं।
इंदौर में लालवानी और सोलंकी समेत कुल 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को 5.48 लाख वोट से हराया था।
लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना के दौरान इंदौर में ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) को अब तक 1,92,689 वोट हासिल हुए हैं जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
इंदौर में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।
नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ‘नोटा’ का बटन दबाकर भाजपा को सबक सिखाएं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal