महाराष्ट्र: भाजपा और सहयोगी दल 19 लोकसभा सीट पर, एमवीए 28 सीट पर आगे..

मुंबई, 04 जून । महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट के लिए मंगलवार को मतों की गिनती के ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजग के सहयोगी दल 45 सीट पाने के अपने लक्ष्य से बहुत पीछे हैं।
भाजपा जहां 12 सीट पर आगे चल रही है, वहीं राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना छह सीट पर तथा अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे है।
विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन 28 सीटों पर बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है।
विपक्षी महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद पवार (राकांपा-एसपी) हैं।
अपराह्न 1.30 बजे तक के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 10 सीट पर, शिवसेना (यूबीटी) 10 सीट पर और राकांपा (एसपी) आठ सीट पर आगे है।
सांगली सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विशाल पाटिल ने रुझानों में अच्छी बढ़त बना ली है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा ने 23 सीट पर जबकि उस समय उसकी सहयोगी रही शिवसेना (अविभाजित) ने 18 सीट पर जीत हासिल की थी। तत्कालीन अविभाजित राकांपा ने चार सीट पर जीत का स्वाद चखा था, वहीं कांग्रेस केवल एक सीट जीत सकी थी।
महाराष्ट्र में भाजपा नीत राजग ने इस बार 45 से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal