Sunday , September 22 2024

रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराया.

रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराया.

न्यूयॉर्क, 10 जून। ऋषभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) रनों की पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को टी-20 विश्वकप के 19वें मुकाबले में छोटे स्कोर का बचाव करते पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया है।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप को गेंद थमाई, अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन दिए। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल पाकिस्तानी बल्लेबाजों के विकेट चटकाने उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया। भारत ने टी-20 विश्वकप और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक के सबसे छोटा स्कोर का बचाव करते हुये यह मुकाबला जीता है।
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बाबर आजम (13) को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उसके बाद मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने पारी को संभालाने का प्रयास किया इसी दौरान 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान (13) को पगबाधा आउट कर दिया। फखर जमान (13) हार्दिक का शिकार बने। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब खान (4) को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। इफ्तिखार अहमद (5) रन बनाकर आउट हुये। नसीम शाह चार गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला हार गई।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्षा बाधित मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (4) का विकेट गवां दिया। अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (13) भी पवेलियन लौट गये। इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी इस दौरान आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। पटेल ने 18 गेंदों में 20 रन बनाये। 12वें ओवर में हारिस रउफ़ सूर्यकुमार यादव (7) का विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। इसके बाद भारत ने लगातार पांच विकेट गवां दिये। शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या (7), रवींद्र जाडेजा (शून्य), जसप्रीत बुमराह (शून्य) पर आउट हुये। अर्शदीप सिंह (9) पर रनआउट हुये। मोहम्मद सिराज (7) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रउफ ने तीन -तीन विकेट लिये। मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले।शाहीन शाह अफरीदी को एक विकेट मिला।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड….

भारत बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………………..रन
रोहित शर्मा कैच रउफ बोल्ड शाहीन………………………………….13
विराट कोहली कैच उस्मान बोल्ड नसीम……………………………..04
ऋषभ पंत कैच आजम बोल्ड आमिर………………………………….42
अक्षर पटेल बोल्ड नसीम……………………………………………….20
सूर्यकुमार यादव कैच आमिर बोल्ड रउफ……………………………..07
शिवम दुबे कैच आउट नसीम…………………………………………..03
हार्दिक पांड्या कैच इफ्तिखार बोल्ड रउफ…………………………….07
रवींद्र जडेजा कैच इमाद बोल्ड आमिर…………………………………00
अर्शदीप सिंह रन आउट (आजम/रिजवान)…………………………..09
जसप्रीत बुमराह कैच इमाद बोल्ड रउफ………………………………..00
मोहम्मद सिराज नाबाद ………………………………………………….07
अतिरिक्त …………………………………………………….7रन
कुल 19 ओवर में 119 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-12, 2-19, 3-58, 4-89, 5-95, 6-96, 7-96, 8-112, 9-112, 10-119
पाकिस्तान गेंदबाजी…
गेंदबाज……………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
शाहीन शाह अफरीदी…..4…….0……29…..1
नसीम शाह……………..4…….0…….21…..3
मोहम्मद आमिर………..4…….0…….23…..2
इफ्तिखार अहमद……….1…….0……..7……0
इमाद वसीम…………….3…….0……17……0
हारिस रउफ……………..3…….0……21……3
………………………………….
पाकिस्तान बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………….रन
मोहम्मद रिजवान बोल्ड बुमराह…………………………………31
बाबर आजम कैच सूर्यकुमार बोल्ड बुमराह…………………….13
उस्मान खान पगबाधा अक्षर……………………………………..13
फखर जमान कैच पंत बोल्ड हार्दिक…………………………….13
इमाद वसीम कैच पंत बोल्ड अर्शदीप……………………………15
शादाब खान कैच पंत बोल्ड हार्दिक……………………………..04
इफ्तिखार अहमद कैच अर्शदीप बोल्ड बुमराह………………….05
शाहीन शाह अफरीदी नाबाद……………………………………..00
नसीम शाह नाबाद………………………………………………..10
अतिरिक्त…………………………………….9 रन
कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन
विकेट पतन: 1-26, 2-57, 3-73, 4-80, 5-88, 6-102, 7-102
भारत गेंदबाजी…
गेंदबाज………………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
अर्शदीप सिंह…………………….4……..0…..31…..1
मोहम्मद सिराज…………………4……..0…..19…..0
जसप्रीत बुमराह………………….4…….0……14…..3
हार्दिक पांड्या……………………4…….0……24…..2
रवींद्र जडेजा……………………..2…….0……10…..0
अक्षर पटेल………………………2…….0…….11…..1

सियासी मियार की रीपोर्ट