भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के पैर की हुई सर्जरी..

नई दिल्ली, 13 जून । भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के पैर की सर्जरी हुई है। शार्दुल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने दाहिने पैर में प्लास्टर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में खेलने के बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके टखने में दर्द था। ठाकुर की सर्जरी उसी चिकित्सक ने की थी, जिसने पहले मोहम्मद शमी का ऑपरेशन किया था। ठाकुर बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, जिसका मतलब है कि इस सर्जरी पर होने वाले सभी खर्च बोर्ड उठाएगा।
तेज गेंदबाज मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। भारतीय घरेलू सत्र तीन महीने में शुरू होने वाला है, जो क्रिकेट में उनकी वापसी का रास्ता हो सकता है। ठाकुर की इससे पहले 2019 में सर्जरी हुई थी। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस सर्जरी से उनके ठीक होने में लगभग आठ सप्ताह लगने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal