Tuesday , December 31 2024

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता दिखाया, सुपर आठ में जगह बनाई..

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता दिखाया, सुपर आठ में जगह बनाई..

टरूबा, 13 जून शरफेन रदरफोर्ड नाबाद (68) की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद अल्जारी जोसेफ चार विकेट तथा गुडाकेश मोटी तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्वकप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हरा दिया है। इस तीसरी जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सुपर आठ में पहुंच गई है।
वेस्टइंडीज के 149 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में डेवन कॉन्वे (5) का विकेट गवां दिया। छठें ओवर में जोसेफ ने फिन ऐलन (26) आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान केन विलियमसन (1) रचिन रविंद्र (10) को गुडाकेश मोटी ने आउट कर पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर में मोटी ने डैरिल मिचेल (12) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। जिमी नीशम (10), ट्रेंट बोल्ट (7) रन बनाकर आउट हुये। ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (40) रन बनाये। मिचेल सैंटनर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी और 13 रन से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वेस्टइंडीज केे रदरफोर्ड को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 19 रन देकर चार विकेट लिये। गुडाकेश मोटी ने 25 पर तीन विकेट चटकाये। अकील हुसैन और आंद्रे रसल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। पहले ओवर में जॉनसन चार्ल्स (शून्य) का विकेट गवांने उसके बाद 30 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों के आट होने से वेस्टइंडीज की टीम संकट पर में फंस गई थी। निकोलस पूरन (17), रॉस्टन चेज (शून्य) कप्तान रोवमन पॉवेल (1) और ब्रैंडन किंग (9) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 39 गेंद में 68 नाबाद रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के लगायेे। अकील हुसैन (15), आंद्रे रसल (14) और रोमारियो शेफर्ड (13) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 का स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिये। टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन को दो-दो विकेट मिले। जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…

वेस्टइंडीज बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………….रन
ब्रैंडन किंग कैच कॉन्वे बोल्ड नीशम……………………09
जॉनसन चार्ल्स बोल्ड बोल्ट……………………………..00
निकोलस पूरन कैच कॉन्वे बोल्ड साउदी……………….17
रॉस्टन चेज कैच रविंद्र बोल्ड फर्ग्युसन…………………00
रोवमन पॉवेल कैच कॉन्वे बोल्ड साउदी………………..01
शरफेन रदरफोर्ड नाबाद…………………………………68
अकील हुसैन कैच नीशम बोल्ड सैंटनर………………..15
आंद्रे रसल कैच फर्ग्युसन बोल्ड बोल्ट………………….14
रोमारियो शेफर्ड पगबाधा फर्ग्युसन………………………13
अल्जारी जोसेफ बोल्ड बोल्ट…………………………….06
गुडाकेश मोटी नाबाद…………………………………….00
अतिरिक्त………………………………..6 रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन
विकेट पतन: 1-1, 2-20, 3-21, 4-22, 5-30, 6-58, 7-76, 8-103, 9-112
न्यूजीलैंड गेंदबाजी…
गेंदबाज………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
ट्रेंट बोल्ट…………………4……..1…..16…..3
टिम साउदी………………4……..0…..21…..2
लॉकी फर्ग्युसन…………..4…….0……27…..2
जिमी नीशम……………..4……..0……27…..1
ग्लेन फिलिप्स……………1……..0……9…….0
मिचेल सैंटनर……………2……..0…..27……1
डैरिल मिचेल……………1……..0……19……0
……………………

न्यूजीलैंड बल्लेबाजी…
बल्लेबाज…………………………………………………………..रन
डेवन कॉन्वे कैच चेज बोल्ड हुसैन……………………………….05
फिन ऐलन कैच रसल बोल्ड जोसेफ……………………………..26
रचिन रविंद्र कैच रसल बोल्ड मोटी……………………………….10
केन विलियमसन कैच पूरन बोल्ड मोटी………………………….01
डैरिल मिचेल बोल्ड मोटी………………………………………….12
ग्लेन फिलिप्स कैच पॉवेल बोल्ड जोसेफ…………………………40
जिमी नीशम कैच किंग बोल्ड जोसेफ……………………………..10
मिचेल सैंटनर नाबाद……………………………………………….21
टिम साउदी कैच आउट जोसेफ……………………………………00
ट्रेंट बोल्ट कैच चेज बोल्ड रसल…………………………………..07
लॉकी फर्ग्युसन नाबाद……………………………………………..00
अतिरिक्त ……………………………………4 रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट 136
विकेट पतन: 1-20, 2-34, 3-39, 4-54, 5-63, 6-85, 7-108, 8-108, 9-117
वेस्टइंडीज गेंदबाजी…
गेंदबाज……………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
अकील हुसैन…………..4……..0……21…..1
रोमारियो शेफर्ड……….3………0……36…..0
आंद्रे रसल……………..4……..0…….30…..1
अल्जारी जोसेफ……….4………0…….19…..4
गुडाकेश मोटी…………4………0…….25…..3
रॉस्टन चेज……………1………0……..4…….0

सियासी मियार की रीपोर्ट