Sunday , November 23 2025

यह काफी जज्बाती पल है, हम फाइनल में पहुंच गए : स्मिथ, स्टेन की खुशी का ठिकाना नहीं..

यह काफी जज्बाती पल है, हम फाइनल में पहुंच गए : स्मिथ, स्टेन की खुशी का ठिकाना नहीं..

जोहानिसबर्ग। आईसीसी टूर्नामेंटों में अहम मुकाबले हारने की टीस झेल चुके ग्रीम स्मिथ और डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना भारत या इंग्लैंड से होगा।

पूर्व कप्तान स्मिथ ने एक्स पर मौजूदा कप्तान एडेन माक्ररम को टैग करते हुए लिखा, ‘‘हम फाइनल में पहुंच गए। आपके और टीम के लिये बहुत खुश हूं। बस एक जीत और।’’

अपने समय के शीर्ष तेज गेंदबाज स्टेन ने लिखा, ‘‘काफी जज्बाजी हो गया हूं। हम फाइनल में हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। भावविभोर हूं।’’

दक्षिण अफ्रीका सरकार ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई।’’

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की हार से दुखी होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को बधाई देते हुए लिखा, ‘हमने ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं की थी लेकिन अफगानिस्तान टीम को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की शाबासी। दक्षिण अफ्रीका को भी पहली बार फाइनल में पहुंचने पर बधाई।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट