विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘हिसाब’ की शूटिंग शुरू..

मुंबई, । बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह की आने वाली फिल्म ‘हिसाब’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। विपुल अमृतलाल शाह इन दिनो अपनी निर्देशित ‘हिसाब’ को लेकर चर्चा में हैं।मेकर्स ने सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिशियल हैंडल से इंस्टाग्राम पर शूटिंग शुरू होने की घोषणा की।प्रोडक्शन कंपनी ने सेट पर एक छोटे से मंदिर के बगल में रखे फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, आज, हम अपनी भावनाओं को जीवंत करने और पैशन को स्क्रीन पर उतारने का काम शुरू कर रहे हैं; ‘हिसाब’ की शुरुआत, जिसे सनशाइन पिक्चर्स के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है! फिल्म हिसाब में शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal