Wednesday , January 1 2025

नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी में कृष्ण का चेहरा छिपाए रखने की वजह बतायी..

नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी में कृष्ण का चेहरा छिपाए रखने की वजह बतायी..

मुंबई, 07 जुलाई । दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक नाग अश्विन ने फिल्म कल्कि 2898 एडी में कृष्ण का चेहरा छिपाए रखने की वजह बतायी है।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाईड ग्रास 800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट ने हर किसी का दिल जीत लिया है। खासतौर पर फिल्म में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका अदा करने वाले एक्टर को लेकर खूब बातें हो रही हैं।इस फिल्म में श्री कृष्ण के किरदार की शक्ल नहीं दिखाई गई है। ‘कल्कि 2898 एडी’ में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का रियल जिंदगी में नाम भी कृष्ण कुमार है।

निर्देशक नाग अश्विन ने फिल्म कल्कि 2898 एडी में श्री कृष्ण के किरदार का चेहरा छुपाये जाने की वजह बतायी है। उन्होंने बताया ,हमेशा से ही उन्हें एक छाया और निराकार और बिना किसी पहचान के रखने का विचार था क्योंकि अन्यथा वह सिर्फ़ एक व्यक्ति या अभिनेता बन जाता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट