Saturday , September 21 2024

आज बुमराह जैसे दूसरा गेंदबाज नहीं : रमीज..

आज बुमराह जैसे दूसरा गेंदबाज नहीं : रमीज..

लाहौर, 11 जुलाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनो ही प्रारुपों का सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है। रमीज के अनुसार बुमराह ने यहां तक पहुंचने का लंबा सफर तय किया है जबकि शुरुआत में उनमें आत्मविश्वास भी नहीं थ और उनका गेंदबाजी एक्शन अजीब सा था। इस पाक क्रिकेटर ने कहा कि शुरुआत में वह पूरी तरह से फिट नहीं था। इसके बाद भी उसने जबरदस्त वापसी करते हुए एक के बाद एक सभ मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व कप में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। बुमराह ने इस दौरान तब विकेट लिए जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी। इससे भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। यही सब खूबियां उन्हें दुनिया का शीर्ष गेंदबाज बनाती हैं। टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल 8 मुकाबलों में भाग लेते हुए 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने महज 4.17 की इकोनॉमी से रन दिये।

सियासी मियार की रीपोर्ट