Saturday , September 21 2024

वाराणसी : गंगा घाट पर गीत-संगीत का संगम, युवा कलाकारों ने प्रस्तुतियों से किया मंत्र मुग्ध..

वाराणसी : गंगा घाट पर गीत-संगीत का संगम, युवा कलाकारों ने प्रस्तुतियों से किया मंत्र मुग्ध..

वाराणसी, 14 जुलाई। सुबह-ए-बनारस के तहत घाट संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बनारस के युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। घाट पर गीत-संगीत का ऐसा संगम दिखा कि लोग वाह-वाह करने पर मजबूर हो गए। घाट संध्या कार्यक्रम के प्रथम चरण में बनारस के युवा कलाकारों अरनी मेंहद्रा, आशना, अनुष्का, वैष्णवी, सार्थिका ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति की। नृत्य का शुभारंभ पुष्पांजलि से हुआ। अलारीपु, श्लोकम, जतिस्वरम एवं समापन भो शंभू से हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तबला वादन की प्रस्तुति यशवंत, सम्मान, हार्दिक, राहुल, मयंक, वेदांत, गौरव, तनय ने किया। समस्त कलाकारों ने पूरी ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच के साथ अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। श्याम कुमार केसरी व कृष्णमोहन पांडेय ने कलाकारों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कलाकारों की प्रस्तुति की काफी सराहना हुई। संचान सीमा केसरी और धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केसरी ने किया। कार्यक्रम की परिकल्पना सुबह ए बनारस के सचिव संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर सोनाली महेंद्रा,गौरव केसरी आदि रहे।

सियासी मियार की रीपोर्ट