ट्रंप हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए मिलवाउकी पहुंचे...

बटलर (अमेरिका), 15 जुलाई । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया में एक रैली में हुए हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए।
इस सम्मेलन में ट्रंप को आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा। यह सम्मेलन सोमवार को शुरू हो रहा है।
ट्रंप (78) शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व राष्ट्रपति ने इस हमले के बाद रविवार को देशवासियों से एकता की अपील की।
ट्रंप ने बताया था कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। उनके सहयोगियों ने बताया कि वह ठीक हैं और ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए हैं।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal