काजल राघवानी और जय यादव की पारिवारिक फिल्म ननद भौजाई का ट्रेलर रिलीज.

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता जय यादव की पारिवारिक फिल्म ननद भौजाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ननद भौजाई का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस फिल्म की निर्माता मोनिका सिंह, महेश उपाध्याय, विनय सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। ट्रेलर में काजल राघवानी और जय यादव की शानदार केमिस्ट्री को देखा जा सकता है।
काजल राघवानी ने कहा कि फिल्म ननद भौजाई ,दर्शकों को एक नया अनुभव देने के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी। फिल्म की टीम को उम्मीद है कि ननद भौजाई दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी। इसलिए दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद लें और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस शानदार पारिवारिक ड्रामा का हिस्सा बनें।
एसआरवी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म ननद भौजाई में काजल राघवानी, जय यादव, रंभा साहनी, निशा सिंह, प्रेम दुबे, रीना रानी, रितु चौहान, अशोक गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. कहानी अरविंद तिवारी की है और पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने लिखाी है। संवाद अरविंद तिवारी का है, संगीतकार ओम झा और गीतकार अरबिंद तिवारी हैं। छायांकन सुनील अहीर और संकलन समीर शेख का है। नृत्य कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम, कला नजीर शेख का है।कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal