Thursday , January 29 2026

इंडियन 2 ने व्लर्डवाईड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की..

इंडियन 2 ने व्लर्डवाईड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की..

मुंबई, । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने वर्ल्डवाईड 109 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। एस शंकर के निर्देशन में बनी इंडियन 2, 12 जुलाई को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म वर्ष 1996 में प्रदर्शित कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन का सीक्वल है। फिल्म इंडियन 2 में कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल्स में हैं। इंडियन 2 को तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इंडियन 2 में कमल हासन का किरदार सेनापति का है, जो एक्स फ्रीडम फाइटर है और करप्शन के खिलाफ उनकी एक अपनी लड़ाई है। इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘हिंदुस्तानी 2 के टाइटल के साथ रिलीज किया गया है। इंडियन 2 ने वर्ल्डवाइड 109 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सियासी मियार की रीपोर्ट