तलाक वाले पोस्ट पर अभिषेक बच्चन के रिएक्ट से फैंस हैरान..

मुंबई, 18 देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग-अलग शामिल होने पर तमाम तरह की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इस शादी में अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए तो वहीं ऐश्वर्या बेटी अपनी आराध्या बच्चन के साथ अकेली नजर आईं। इस पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या बच्चन नजर नहीं आईं। इस बीच सोशल मीडिया पर तलाक और उसके बाद के नतीजों पर आधारित एक पोस्ट पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान है। इस पोस्ट के चलते अभिषेक की निजी जिंदगी को लेकर फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था। उसने लिखा था- तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं है। सुखी परिवार कौन नहीं चाहता? कौन अपना बुढ़ापा अपने पार्टनर के साथ नहीं बिताना चाहता? लेकिन यह हमेशा नहीं होता, जैसा हम चाहते हैं वैसा नहीं।’ यह पोस्ट अभिषेक बच्चन को पसंद आई है। अभिषेक ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर दोबारा शेयर किया। जिसे देखते हुए ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंबानी के बेटे की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग-अलग शामिल हाेने से रिश्ते की चर्चाओं को बल मिला है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। साथ ही ऐश्वर्या का दीपिका के सामने रोने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal