गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया : हरमनप्रीत…

दांबुला, 20 जुलाई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया। भारत ने गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हरा दिया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम किया। पहला मैच हमेशा ही दबाव भरा होता है क्योंकि आपको लय बनानी होती है। हमारी पूरी टीम अच्छा खेली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्दी विकेट लेने के बारे में बात कर रहे थे। बल्लेबाजी में श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है। हम इसी तरह से निर्भीक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’’
अनुभवी गेंदबाज दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं जिन्होंने तीन विकेट झटके। उन्होंने कह, ‘‘योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई जिससे मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मुझे भरोसा था। एक इकाई के तौर पर हम कुछ महीनों से अच्छा कर रहे हैं। हमने कई शिविरों में हिस्सा लिया जिससे काफी मदद मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली। निदा दार एक अच्छी खिलाड़ी हैं, उनका विकेट अहम था।’’
पाकिस्तान की कप्तान निदा दार ने कहा, ‘‘पावरप्ले में ही अंतर पैदा हुआ। हम दोनों में ही पिछड़े। गेंदबाजों ने अंत में अच्छा काम किया। हमें वापसी का भरोसा है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal