भारतीय लड़के और लड़कियां विश्व जूनियर स्क्वाश टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में..

ह्यूस्टन (अमेरिका), 21 जुलाई। भारतीय लड़कों और लड़कियों ने यहां विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका मुकाबला क्रमश: दक्षिण कोरिया और मलेशिया से होगा जो उनसे रैंकिंग में ऊपर हैं। लड़कों ने प्रीक्वार्टर फाइनल में कनाडा को 2-0 से हराया और अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया से होगा।
लड़कियों की टीम अपने अंतिम लीग मैच में हांगकांग से 1-2 से हार गयी जिससे ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहने पर अब उसका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया से होगा। निरूपमा दुबे को हेलेन टैंग से 4-11, 10-12, 2-11 से हार मिली। अनाहत सिंह ने एना क्वॉंग को 11-8, 9-11, 11-5, 11-7 से शिकस्त दी लेकिन शमीना रियाज को ह्यून लेउंग से 4-11, 9-11, 10-12 से पराजय झेलनी पड़ी। व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने वाले शौर्य बावा ने पांच गेम के मुकाबले में यूसुफ सरहान को 12-14, 9-11, 11-7, 11-3, 11-1 से हराया जबकि अरिहंत केएस ने 15-13, 12-10, 8-11, 11-2 की प्रभावशाली जीत के साथ इवान हैरिस से व्यक्तिगत स्पर्धा में मिली हार का बदला लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal