‘धर्मवीर-2’ के धमाकेदार ट्रेलर में दिखा भगवा रंग, 9 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज,..

मुंबई, 21 जुलाई । शिवसेना के दिवंगत ठाणे जिला प्रमुख आनंद दिघे के जीवन पर आधारित 2022 में निर्देशित फिल्म ‘धर्मवीर मुक्कम पोस्ट ठाणे’ को दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। आनंद दिघे के जीवन पर आधारित यह फिल्म काफी लोकप्रिय रही थी। प्रवीण तारडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रसाद ओक आनंद ने दिघे की भूमिका निभाई है। अब इस फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी।
‘धर्मवीर-2’ के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है ”यह हमारे संगठन का गौरव है, यह भगवा रंग है, यह सनातन हिंदू संस्था का गौरव है, यह छत्रपति शिवाजी का सपना था, यही है भगवा रंग जो आपने किसी के साथ गठबंधन करके बेच दिया। इसके साथ ही इस ट्रेलर में डायलॉग्स नजर आ रहे हैं कि अगर हम अपने धर्म की लाज नहीं रखेंगे तो कोई और आकर इसे हटा देगा। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जीवन पर आधारित रोल भी नजर आया है। शिवसेना नेता आनंद दिघे के जीवन पर आधारित इस फिल्म के सीक्वल के ट्रेलर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में देखा गया कि उन्होंने संबंधित महिला को पीटने वाले शख्स को यह कहकर अच्छा सबक सिखाया, ‘जिसके घर में दुखी महिला होगी, वह निश्चित रूप से बर्बाद हो जाएगा। ‘धर्मवीर-2’ की बात करें तो इस फिल्म को एक्टर मंगेश देसाई ने प्रोड्यूस किया है और प्रवीण तारडे ने डायरेक्ट किया है। इसमें अभिनेता प्रसाद ओक ने आनंद दिघे की भूमिका निभाई है, जबकि क्षितीश दाते ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भूमिका निभाई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal