कंगना रनौत ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रशंसकों को दी शुभकामना..
मुंबई, 21 जुलाई । बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामना दी है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रशंसकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं।
कंगना ने एक्स पर रामकृष्ण मठ की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह उनका आशीर्वाद लिया। गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सब पर बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal