इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बेतवे एसए20 में पार्ल रॉयल्स से जुड़ेंगे…

जोहानिसबर्ग, 22 जुलाई । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बेतवे एसए टी20 लीग के तीसरे सत्र में पार्ल रॉयल्स टीम से जुड़ेंगे।
इंग्लैंड के लिये तीनों प्रारूपों में कुल 344 मैच खेलकर 19219 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके रूट ने 2016 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में ग्रुप मैच में 230 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में 83 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में भी 36 गेंद में 54 रन बनाये थे लेकिन इंग्लैंड जीत नहीं सका था।
पार्ल रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘हमें पता है कि जो रूट कितना शानदार खिलाड़ी है। रॉयल्स टीम में उसका होना बहुत अच्छा रहेगा। उसने अपने प्रदर्शन से हर टीम के लिये खुद को साबित किया है।’’ रूट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स और आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स के लिये खेल चुके हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal