सिंपल एनर्जी ने निवेशकों से जुटाए दो करोड़ डॉलर..

नई दिल्ली, 29 जुलाई । इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने ‘सीरीज ए फंडिंग’ दौर में दो करोड़ अमरीकी डॉलर जुटाए हैं।
‘सीरीज ए फंडिंग’ एक स्टार्टअप द्वारा पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के चरणों में से एक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वित्त पोषण चक्र में मौजूदा और नए निवेशकों ने हिस्सा लिया।
सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘ बेंगलुरू में हमारे शुरुआती ग्राहक आधार से मिली महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया वास्तव में उल्लेखनीय है। हम अपने सभी निवेशकों का हमारे ब्रांड विश्वास दिखाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।’’
सिंपल एनर्जी अभी दो इलेक्ट्रिक वाहन सिंपल वन और सिंपल डॉट वन बेचती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal