दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश के आसार..

नई दिल्ली,। दिल्ली में सोमवार की सुबह उमस भरे मौसम के साथ न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
उसने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं।
शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया।
आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 74 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal