गुंजन पंत की फ़िल्म माई बिना नइहर सूना की शूटिंग पूरी…

मुंबई, 31 जुलाई भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री गुंजन पंत की फिल्म माई बिना नइहर सूना की शूटिंग पूरी हो गयी है। फ़िल्म माई बिना नइहर सूना कि शूटिंग उत्तरप्रदेश के जौनपुर में पूरी हो गयी है। इस फ़िल्म में गुंजन पंत, यामिनी सिंह और अनारा गुप्ता तीन बहनों के किरदार में फ़िल्म में नजर आएंगी। इन्हीं तीनो बहनों की कहानी के इर्दगिर्द इस फ़िल्म की पटकथा बुनी गई है।
बी4यू भोजपुरी के बैनर तले बनी फिल्म माई बिना नइहर सूना के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुई है। फ़िल्म माई बिना नइहर सूना का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है। वहीं कथा, पटकथा और संवाद सत्येंद्र सिंह ने लिखे हैं। फ़िल्म का छायांकन विजय मंडल ने किया है, वहीं कला पक्ष अंजनी तिवारी का है। मारधाड़ श्रवण कुमार, संगीत ओम झा का है और गीत प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। नृत्य निर्देशन सोनू प्रीतम और कानू मुखर्जी ने किया है। क्रिएटिव सुपरवाइजर पुष्पेंद्र सिंह मोनू हैं। फ़िल्म माई बिना नइहर सूना में गुंजन पंत, यामिनी सिंह, अनारा गुप्ता, अविनाश शाही, राकेश बाबू, निशा सिंह, साहिल सिद्दीकी, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, संगीता रॉय, गोपाल चौहान, रूपा सिंह, आशीष माली की अहम भूमिका है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal