Saturday , September 21 2024

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने 12,700 करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट किया पेश…

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने 12,700 करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट किया पेश…

पुडुचेरी, 02 अगस्त पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12,700 करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी का बजट आकार 12,700 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे रंगासामी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की अपनी प्राप्तियां 6,914.66 करोड़ रुपये अनुमानित की गई हैं, जबकि राज्य आपदा राहत कोष सहित केंद्रीय सहायता 3,268.98 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि 20 करोड़ रुपये, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत आवंटन 430 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।

अपने 80 मिनट के संबोधन में रंगासामी ने कहा कि वह पंद्रहवीं विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश करते हुए बेहद खुश हैं। रंगासामी ने बताया कि केंद्र सरकार ने ‘‘हमारे राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए 2,066.36 करोड़ रुपये की शुद्ध उधारी सीमा को अपनी मंजूरी दे दी है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट