Sunday , November 23 2025

बंगलादेश में नयी सरकार का मसौदा 24 घंटे के भीतर पेश किया जायेगा : इस्लाम..

बंगलादेश में नयी सरकार का मसौदा 24 घंटे के भीतर पेश किया जायेगा : इस्लाम..

ढाका, 06 अगस्‍त। बंगलादेश में छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने कहा है कि देश की अंतरिम सरकार का मसौदा 24 घंटे के भीतर पेश किया जायेगा।
इस्लाम ने यूएनबी समाचार एजेंसी को बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों और नागरिकों के समर्थन वाले सरकार के अलावा किसी भी तरह की सरकार का समर्थन नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विरोध के दौरान मारे गये सभी लोगों को राष्ट्रीय नायक घोषित किया गया है।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन राजधानी ढाका में सरकारी निवास छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गयी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और भारत के अगरतला के लिए उड़ान भरी है। एजेंस फ्रांस प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुश्री हसीना ब्रिटेन में शरण मांग रही थी।
बंगलादेश की राजधानी ढाका समेत देश के अन्य शहरों में सोमवार को स्थानीय समयानुसार 18:00 बजे से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है। सोमवार से पूरे देश में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट