माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का बोलबम गीत ‘बेल के पतइया’ रिलीज..

मुंबई। अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका खुशी कक्कड़ का बोलबम गीत ‘बेल के पतइया’ रिलीज हो गया है। माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ की हिट जोड़ी वाला बोलबम गीत ‘बेल के पतइया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में दर्शाया गया है कि एक युवा गृहणी माही श्रीवास्तव कुछ महिलाओं को बेल की पती बांट रही है। उसी बीच एक लड़की सिंपल सलवार सूट पहने माही के पास आती है और इशारों में ही पूछती है कि यह क्यों बांट रही हो। तब उसे समझाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि… ‘लिखा बेल के पतइया प दिलवा के बात, ए सखी… लिखा बेल के पतइया प दिलवा के बात, बाटे जवन कमी पूरा करिहै भोलेनाथ, लिखा बेल के पतइया प दिलवा के बात…’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘बेल के पतइया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं।इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं।वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal