Friday , September 20 2024

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की पहली तिमाही में प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 118.41 करोड़ रुपये रहीं..

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की पहली तिमाही में प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 118.41 करोड़ रुपये रहीं..

चेन्नई, 13 अगस्त। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 27 करोड़ रुपये रहा।

विविधीकृत समूह श्रीराम समूह तथा दक्षिण अफ्रीका स्थित सनलाम समूह द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तित श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 10,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गईं और यह 11,841 करोड़ रुपये रहीं।

पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 9,688 करोड़ रुपये थीं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे. एच. क्रोमहाउट ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान लगातार समुदाय की सेवा करने पर रहा है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर जिन्हें बीमा की सबसे अधिक जरूरत है। किफायती प्रीमियम और आसान पहुंच सुनिश्चित करने वाले अभिनव समाधान प्रदान करके, हमने भारत के कम पहुंच वाले बीमा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट