अफ्रीका के बाहर स्वीडन में मिला अधिक संक्रामक मंकीपॉक्स वैरिएंट का पहला मामला
हेलसिंकी, 17 अगस्त। स्वीडन में मंकीपॉक्स के अधिक संक्रामक क्लेड-1 वैरिएंट का पहला मामला मिला है। देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि यह अफ्रीका के बाहर इस वैरिएंट का पहला पुष्ट मामला भी है। स्वास्थ्य एजेंसी के महामारी विज्ञानी मैग्नस गिसलेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मरीज को अफ्रीका के उस क्षेत्र की यात्रा के दौरान संक्रमण हुआ, जहां मंकीपॉक्स क्लेड-1 फैल रहा है। यह रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के एक दिन बाद आयी है।
स्वास्थ्य एजेंसी ने उल्लेख किया कि, पिछले वैरिएंट के विपरीत जो मुख्य रूप से यौन संपर्क के माध्यम से फैलता था, क्लेड-1 अब मुख्य रूप से घरेलू संपर्कों के माध्यम से फैल रहा है और अक्सर बच्चों को संक्रमित करता है। यह 2022 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले क्लेड-1Iबी वैरिएंट जैसी ही बीमारी का कारण बनता है, लेकिन क्लेड-1 के कारण स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है और इसमें मृत्यु दर भी अपेक्षाकृत उच्च है। एजेंसी ने कहा कि स्वीडन क्लेड-1 रोगियों के निदान, उपचार और अलगाव के लिए तैयार है। इसने पहले संकेत दिया था कि देश में वैरिएंट के अलग-अलग मामले सामने आ सकते हैं। स्वीडन ने संक्रमण की पिछली लहर में लगभग 300 मंकीपॉक्स क्लेड-1Iबी मामलों की सूचना दी थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal