गाजा में इजरायली लड़ाई समाप्त : सरकारी मीडिया…

यरूशलम, 17 अगस्त। गाजा पट्टी में इजरायली सेना की लड़ाई समाप्त हो गई है। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले ‘कान’ टीवी समाचार ने शुक्रवार देर रात यह खबर दी।
टीवी ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि इज़रायल “नई खुफिया जानकारी होने पर” गाजा में वापस लौट सकता है और फिर से प्रवेश कर सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली सेना की गतिविधि खत्म हो गई है।
चैनल के मुताबिक इजरायली सेना ने निर्णय लेने वालों को बताया कि हमास की राफा ब्रिगेड हार गई है और इसका व्यावहारिक रूप से अस्तित्व ही नहीं है। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा स्थिति के आकलन पर चर्चा के दौरान राजनीतिक स्तर पर ये बातें कही गईं।
‘कान’ टीवी ने बताया कि इजरायल के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने राजनीतिक क्षेत्र को यह भी बताया कि यह बंधक सौदा शुरू करने का समय है जब हमास की अधिकांश लड़ाकू इकाइयां भंग हो गई हैं।
चैनल ने यह भी बताया कि शुक्रवार को गाजा में युद्धविराम के लिए वार्ता में भाग लेने वाला इजरायली प्रतिनिधिमंडल ईरानी हमले के डर से उड़ान से कतर नहीं पहुंचा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal