वैभव तत्वादी और मुक्ति मोहन की फिल्म ए वेडिंग स्टोरी 30 अगस्त को होगी रिलीज..

मुंबई, 21अगस्त। वैभव तत्वादी और मुक्ति मोहन की फिल्म ए वेडिंग स्टोरी 30 अगस्त को रिलीज होगी।
अभिनव पारीक निर्देशित सुपर नैचुरल हॉरर फिल्म ए वेडिंग स्टोरी ने अपनी दिलचस्प कहानी के कारण लोगों का ध्यान खींचा है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद, फैंस का कहना है कि यह सबसे डरावनी हॉरर फिल्म होगी। टीज़र की चर्चा को और भी बढ़ावा तब मिला जब इसे थिएटर्स में ‘स्त्री 2’ के साथ दिखाया गया।
ए वेडिंग स्टोरी एक खुशहाल शादी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जल्द ही एक बुरे सपने में बदल जाती है, जब अंधकारमय घटनाएं घटित होने लगती हैं।
फिल्म ए वेडिंग स्टोरी में मुक्ति मोहन, वैभव तत्वादी, लक्षवीर सिंह सरन, मोनिका चौधरी, अक्षय आनंद, डॉ. प्लोम खुराना, और पिलू विद्यार्थी अभिनय कर रहे हैं। यह एक नई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है, निर्माता विनय रेड्डी हैं, और लेखन एवं निर्माण शुभो शेखर भट्टाचार्जी के तहत बॉउंडलेस ब्लैकबक फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal