इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए उच्च स्तरीय वार्ता बेनतीजा रही..

यरुशलम, 27 अगस्त । गाजा में इजराइल और हमास के बीच 10 महीने से जारी युद्ध पर अस्थायी विराम लगाने के लिए काहिरा में उच्च स्तरीय वार्ता रविवार को बेनतीजा समाप्त हो गयी। अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बहरहाल, वार्ता आने वाले दिनों में निचले स्तर पर जारी रहेगी।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि निचले स्तर का वार्ता दल बाकी की असहमतियों का हल निकालने की उम्मीद से अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों से बातचीत करने के लिए काहिरा में मौजूद रहेगा।
उन्होंने काहिरा में बृहस्पतिवार को शुरू हुई हालिया वार्ता को ‘सार्थक’ बताया और कहा कि सभी पक्ष ‘‘एक अंतिम और लागू किए जा सकने वाले समझौते पर पहुंचने’’ के लिए काम कर रहे हैं।
वार्ता में केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक विलियम बर्न्स और इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बार्निया शामिल रहे। मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने हमास के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की लेकिन हमास ने प्रत्यक्ष रूप से इस वार्ता में भाग नहीं लिया।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच रविवार को भारी गोलीबारी हुई। हालांकि इस हमले के कारण क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर युद्ध छिड़ने का खतरा नहीं है क्योंकि दोनों पक्षों ने कहा कि उनके बीच तीव्र संघर्ष का दौर समाप्त हो चुका है।
हिजबुल्ला ने तेल अवीव के समीप इजराइली सैना के एक खुफिया स्थल पर सैकड़ों ड्रोन और रॉकेट दागने का दावा किया। वहीं, इजराइल ने दावा किया कि उसने एक बड़े हमले को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कई हवाई हमले किए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal