उ.कोरिया में लक्ष्य पर हमला करने वाले नए ड्रोन का प्रदर्शन, द.कोरिया-अमेरिका ने किया सैन्य अभ्यास…
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने लक्ष्यों पर हमला करने के लिए तैयार किए गए नए विस्फोटक ड्रोनों का प्रदर्शन देखा और अपनी सेना की युद्ध की तैयारी मजबूत करने के लिए ऐसे हथियारों के विकास को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य तनाव के बीच किम अपनी बढ़ती सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर कोरियाई परीक्षण की तस्वीरों में एक सफेद ड्रोन दिख रहा है, जिसका पिछला हिस्सा और पंख अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘एक्स’ के आकार के हैं। तस्वीरों में ड्रोन दक्षिण कोरिया के मुख्य युद्धक टैंक के-2 से मिलते-जुलते लक्ष्य पर फटता है और उसे नष्ट कर देता है। अधिकतर लड़ाकू ड्रोन लक्ष्य से दूर रहकर मिसाइलों से हमला करते हैं।
सरकारी मीडिया के अनुसार, यह परीक्षण शनिवार को हुआ। यह परीक्षण ऐसे समय पर किया गया जब अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाएं संयुक्त क्षमताओं को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रही हैं। इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरों से बचाव करना है।
दोनों देशों की ओर से कहा गया कि बृहस्पतिवार तक चलने वाले ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड अभ्यास’ का उद्देश्य विभिन्न उत्तर कोरियाई खतरों के खिलाफ अपनी तैयारी को बढ़ाना है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को एक अलग जलस्थलीय लैंडिंग अभ्यास भी शुरू किया, जिसमें अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमान और जलस्थलीय हमलावर जहाज यूएसएस बॉक्सर समेत उनकी सेनाओं के दर्जनों विमान शामिल थे। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि सात सितंबर तक चलने वाले ‘सैंगयोंग अभ्यास’ का उद्देश्य युद्ध में पारस्परिकता को बढ़ाना है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि शनिवार के परीक्षण में विभिन्न प्रकार के ड्रोन शामिल थे, जिनका निर्माण जमीन और समुद्र पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए, अलग-अलग दूरी तक उड़ान भरने के लिए किया गया है। उसने कहा कि ड्रोन ने लक्ष्यों को सटीक तरीके से निशाना बनाने से पहले विभिन्न मार्गों पर उड़ान भरी।
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के प्रवक्ता ली चांग ह्यून ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया की ड्रोन क्षमताओं की बारीकी से जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal