मलेशियाई जहाज अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद डूबा...
कुआलालंपुर, । मलेशियाई प्राधिकारी सोमवार को नौसेना के 45 साल पुराने एक जहाज को बचाने के प्रयासों में जुटे रहे जो पानी में एक अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद डूब गया।
नौसेना ने एक बयान में बताया कि रविवार को केडी पेंडेकर जहाज के इंजन कक्ष में रिसाव का पता चला जिसके कारण जहाज जल्द ही जलमग्न हो गया। चालक दल के सदस्य जहाज में छेद को ठीक करने में नाकाम रहे और 260 टन वजनी जहाज दक्षिणी जोहोर प्रांत के तट पर कुछ ही घंटों बाद डूब गया। चालक दल के सभी 39 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनमें से किसी को चोटें नहीं आयी हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि पानी में जहाज के किसी वस्तु से टकराने के बाद उसमें छेद हुआ।’’ इसमें बताया गया है कि जहाज को बचाने का अभियान जारी है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
रक्षा मंत्री मोहम्मद खालिद नोर्डिन ने सोमवार को 40 साल से अधिक पुराने नौसैन्य जहाजों के निरीक्षण का आदेश दिया। स्वीडन में निर्मित पेंडेकर को 1979 में मलेशियाई नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal