कल ग्वालियर में आयोजित होगी ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’..

ग्वालियर, 27 अगस्त । मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में निवेशकों का बड़ा सम्मेलन ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का आयोजन होगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सुबह नौ बजे से होगा।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में निवेशकों के शामिल होने की संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे निवेशक सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पहले राज्य के उज्जैन और जबलपुर में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। राज्य के बाहर भी निवेश को लेकर राज्य सरकार विभिन्न आयोजन कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal