इवांस और खाचानोव का यूएस ओपन मैच रिकॉर्ड पांच घंटे 35 मिनट चला…

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त। अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है।
टूर्नामेंट में 1970 में टाइब्रेकर की शुरूआत के बाद से यह सबसे लंबा मैच है। इवांस ने खाचानोव को 6.7, 7.6, 7.6, 4.6, 6.4 से हराया। पांचवें सेट में इवांस 4.0 से पीछे चल रहे थे। आखिरी प्वाइंट पर 22 शॉट की रैली चली और इवांस ने इसमें बाजी मारकर मुकाबला अपने नाम किया।
इससे पहले रिकॉर्ड पांच घंटे 26 मिनट का था जब 1992 अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में स्टीफन एडबर्ग ने माइकल चांग को हराया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट