Sunday , November 23 2025

डीपीएल: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को पांच विकेट से हराया…

डीपीएल: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को पांच विकेट से हराया…

नई दिल्ली, 28 अगस्त केशव डबास के नाबाद 52 रन की मदद से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। ईस्ट दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने डबास की 27 गेंद में नाबाद 52 रन की पारी की मदद से 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। डबास ने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए तथा लगभग 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आर्यन राणा (28) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जब टीम 75 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने इससे पहले हिम्मत सिंह (63) और अनुज रावत (61) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। डबास ने इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।

सियासी मियार की रीपोर्ट