Sunday , November 23 2025

अल साल्वाडोर में भूकम्प के तीव्र झटके..

अल साल्वाडोर में भूकम्प के तीव्र झटके..

सैन साल्वाडोर, 29 अगस्त । मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर में भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किये गये हैं। अल साल्वाडोर के पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय (एमएआरएन) ने ‘एक्स’ पर लिखा कि स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 03:57 बजे आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गयी। भूकम्प का केंद्र मिज़ाटा बीच से 70 किलोमीटर दक्षिण में, ला लिबर्टाड के तट से 13 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। मंत्रालय ने कहा कि भूकंप से जानमाल की हानि नहीं हुई है। भूकंप के बाद अल साल्वाडोर में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

सियासी मियार की रीपोर्ट\