काजल राघवानी, मुकेश जायसवाल, सुप्रिया चिरा का सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ रिलीज..

मुंबई, 31 अगस्त । भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री काजल राघवानी की भोजपुरी फ़िल्म ‘अमानत’ का सैड सांग काहेला देत बाड़ा दरद रिलीज हो गया है।
काहेला देत बाड़ा दरद गाने को सुप्रिया चिरा ने गाया है, जो परदेसी पति से दूर रह रही पत्नी का वियोग भाव को प्रकट कर रही है। वहीं इसके वीडियो में काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल की केमेस्ट्री बड़ी ही लाजवाब दिख रही है। यह सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल स्टारर तथा सुप्रिया चिरा का गाया हुआ यह सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ को लिखा है गीतकार सभा वर्मा ने, म्यूजिक दिया है संगीतकार स्व० श्याम देहाती ने।
बीबी जायसवाल प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म अमानत के निर्माता बीबी जायसवाल हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी हैं। इस फ़िल्म का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal