हिंदू वोटरों को डराने की कोशिश कर रही भाजपा: फारूक…

श्रीनगर, 08 सितंबर । नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू क्षेत्र में अपने विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान हिंदू मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री फारूक ने कहा, “भाजपा केवल हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मान लिया था कि हिंदू उनके पक्ष में मतदान करेंगे। लेकिन हिंदू अब पहले जैसे नहीं हैं… भाजपा ने पहले राम मुद्दे का फायदा उठाने की कोशिश की और अब वे हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही हैं।”
श्री फारूक ने कहा कि ‘ भाजपा एनसी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी होंगे और लोगों की जिंदगी बदल देंगे।’
जब फारूक से गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन अस्थायी है तो श्री फारूक ने जवाब दिया, “अमित शाह बहुत ज्यादा बोल रहे हैं, और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जिस भारत को वे पेश करने की कोशिश कर रहे हैं… हम हैं इसके ख़िलाफ़। भारत सभी का है-हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और यहां रहने वाले सभी लोगों का।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal