09 सितंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा श्रीमद रामायण…

मुंबई, 08 सितंबर। ‘श्रीमद रामायण’ 09 सितंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा। ‘श्रीमद रामायण’ 12 अगस्त से सोनी सब पर अपने भव्य नए अध्याय के साथ प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीमद रामायण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर भी 09 सितंबर से प्रसारित होगा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर एक प्रोमो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी दी है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, दोहो और चौपाइयों को सुनकर हम सब बड़े हुए हैं।और उसमे बसे आदर्शो और ज्ञान ने हमारे जीवन की नीव है जो रखी है।देखिए श्री राम की महागाथा, श्रीमद् रामायण, अब केबीसी से ठीक पहले।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal