सिंध नदी में बाढ़, 33 गांव को किया गया अलर्ट..

भिंड, 13 सितंबर । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पिछले दो दिन में तेज बारिश के चलते सिंध नदी का जलस्तर लगभग तीन मीटर तक बढ़ गया है, ऐसे में नदी किनारे के 33 गांवों को अलर्ट किया गया है।
सिंध नदी वर्तमान में खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। किसी भी खतरे की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ जवानों को जिले में बुलाया गया है।
बाढ़ के कारण लहार क्षेत्र के कई गांव प्रभावित होते हैं। ऐसे में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इन गांवों में लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। नदी में बाढ़ का कारण शिवपुरी जिले के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश का होना है। इस कारण मणिखेड़ा बांध का पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। पानी बढ़ने के कारण नदी किनारे के गांव खाली कराए जा रहे हैं। स्कूल और सामुदायिक भवनों में लोगों को पहुंचने की सलाह दी जा रही है।
वहीं जिले की झिलमिल नदी में आने वाली बाढ़ के कारण चितावली गांव में पानी घुस गया और गांव के दो दर्जन घर पानी में डूब गए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्थिति को देखते हुए आज भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal